मध्य प्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने केसी वेणुगोपाल को त्याग पत्र सौंपा है। हालांकि अभी अधिकृत रुप से कांग्रेस अथवा कमालनाथ ने इसकी पुष्टि नहीं की है।इस वक्त दोनों नेता दिल्ली में मौजूद है। यह भी बताया जा रहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
उधर कमलनाथ के भाजपा में जाने की बात के बाद उनके खासम खास और मध्यप्रदेश के एक और बड़े नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी बीजेपी का दामन थामने का संकेत दिया है उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कांग्रेस और पंजा हटा दिया है
दिल्ली में कमलनाथ के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई
सूत्रों के अनुसार शाम 8 बजे कमल नाथ की भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की संभावना है सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के आज के आखरी सत्र समाप्त होते ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, संगठन महामंत्री बीएल संतोष से कमल नाथ की मुलाकात होगी, देर रात पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की खबरें आ रही है उधर कमल नाथ समर्थक कई विधायक उनके दिल्ली निवास पहुंच रहे हैं
*दिल्ली में पूर्व CM कमलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलें तेज होने के बाद ग्वालियर अंचल में भी कांग्रेसियों के बीच हलचल तेज
सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की संभावना के बीच ग्वालियर में कमलनाथ समर्थक कांग्रेस विधायक,,महापौर और जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेताओं की महापौर डॉ शोभा सिकरवार के बंगले पर बैठक की खबर है।बैठक में कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार, महापौर शोभा सिकरवार, जिला अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता और पार्षद मौजूद।