निगमायुक्त ने लिया लबालब होते तिघरा बांध का जायजा
ग्वालियर / शहर को पेयजल की आपूर्ति करने वाले तिघरा बांध का आज निगमायुक्त ने जायजा लिया उल्लेखनीय है कि अच्छी बरसात के कारण तिघरा बांध लबालब की स्थिति में है।
आज समाचार लिखे जाने तक तिघरा का जलस्तर 737.40 फीट है , 738 पहुंचने पर सुरक्षा गेट खोलने पर विचार किया जाएगा। तिघरा का अधिकतम जलस्तर 740 फीट निर्धारित है।
फिलहाल अच्छी बात यह है कि तिघरा का वाटर लेबल एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई के बाद लगातार स्थिर बना हुआ है। कैचमेंट एरिया में बरसात नहीं होने के बावजूद पहसारी बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण तिघरा का जलस्तर स्थिर है। यदि कैचमेंट एरिया में झमाझम होती है तो तिघरा का वाटर लेबल 738 या उससे भी ऊपर जाने की संभावना लगातार बनी हुई है।