Homeखेलपेरिस ओलंपिक: तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भारतीय महिलाओं ने सीधे...

पेरिस ओलंपिक: तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भारतीय महिलाओं ने सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई

पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को महिला तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड का मुकाबला हुआ। भारतीय टीम ने 1983 अंक हासिल किए और सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। भारतीय तीरंदाज अंकिता भगत का बेस्ट परफोर्मेंस रहा। वह 666 अंक से साथ 11वें पायदान पर रहीं। भजन कौर 659 स्कोर और दीपिका कुमारी 658 स्कोर के साथ 22वें और 23वें स्थान पर रही। अब इन तीनों को राउंड ऑफ 64 खेलना होगा। भारतीय टीम ने 21 बुल्सआई के साथ 1983 प्वाइंट्स बनाए। कोरिया 2046 अंक के साथ शीर्ष पर रहा। चीन (1996) दूसरे और मैक्सिको (1986 अंक) तीसरे नंबर पर रही।

उधर मेंस श्रेणी का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो गया है। भारतीय टीम में धीरज बोम्मादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव शामिल हैं। तरुणदीप और प्रवीण अनुभवी हैं। धीरज ने बीते महीने अंताल्या विश्व कप में इटली के मौरो नेस्पोली को हराकर ब्रॉन्ज पदक जीता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments