Homeखेलपेरिस पैरालंपिक में भारत ने किया बेहद शानदार प्रदर्शन देखें मेडल जीतने वालों...

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने किया बेहद शानदार प्रदर्शन देखें मेडल जीतने वालों की पूरी लिस्ट

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का सफर समाप्त हो गया है. 8 सितंबर (रविवार) को कैनो स्प्रिंट में पूजा ओझा वूमेन्स KL1 200 मीटर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. मौजूदा गेम्स में भारत का ये आखिरी इवेंट रहा. देखा जाए तो पेरिस पैरालंपिक में भारत ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. अबकी बार भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल हासिल किए. इसमें 7 गोल्ड, 9 स‍िल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे. भारत मेडल टैली में 18वें नंबर पर रहा है. भारत ने मेडल टैली में स्विट्जरलैंड, साउथ कोरिया, बेल्जियम और अर्जेंटीना जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया.

देखा जाए तो पैरालंप‍िक गेम्स में भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और पिछले रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं. इससे पहले पैरालंपिक गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो में रहा था. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. कुल 19 मेडल्स के साथ तब भारत ने 24वां स्थान हासिल किया था.

एथलेटिक्स में भारत ने जीते सर्वाधिक मेडल

भारत ने इस बार एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 17 मेडल जीते, जिसमें चार गोल्ड भी शामिल रहे. इसके बाद दूसरा नंबर पैरा बैडमिंटन का रहा, जिसमें भारत ने एक गोल्ड समेत 5 पदक जीते. वहीं पैराशूटिंग में भारत को एक गोल्ड समेत 4 मेडल हासिल हुआ. उधर पैरा आर्चरी में भारत ने एक गोल्ड समेत 2 पदक और पैरा जूडो में 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. पहली बार भारत ने पैरालंपिक गेम्स में इतने ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में 5 स्वर्ण पदक जीते थे.

देखा जाए तो 1968 से लेकर 2016 के दौरान भारत ने पैरालंपिक गेम्स में सिर्फ 12 मेडल जीते थे. लेकिन उससे चार गुना ज्यादा ज्यादा मेडल भारत ने अब पिछले दो पैरालंपिक गेम्स को मिलाकर जीत लिए हैं. टोक्यो में भारत ने 19 और पेरिस में 29 मेडल जीते हैं, जिसका कुल योग 48 होता है. पैरालंपिक गेम्स में भारत की यह लंबी उड़ान काफी मायने रखती है.

पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने पैरालंपिक गेम्स में साल 1972 में भारत को पहला मेडल जिताया था. मुरलीकांत पेटकर वही ख‍िलाड़ी हैं, ज‍िनकी ज‍िंदगी पर हाल में ‘चंदू चैम्प‍ियन’ फ‍िल्म भी आई थी. पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटर अवनि लेखरा ने दिलाया, जो गोल्ड मेडल रहा. इसके बाद नितेश कुमार (बैडमिंटन), सुमित अंतिल (एथलेटिक्स), हरविंदर सिंह (एथलेटिक्स), धर्मबीर (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स) और नवदीप सिंह (एथलेटिक्स) भी गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1) 

2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

3. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

4. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

5. रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)

6. प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)

7. निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)

8. योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)

9. नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल,  मेन्स सिंगल्स (SL3)

10. मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

11.  थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SU5)

12. सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स (SL4)

13. शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन

14. सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (एफ 64 वर्ग) 

15. नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स (SH6)

16. दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m (T20)

17. मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

18. शरद कुमार (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T63)

19. अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- स‍िल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

20. सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)-  ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F46)

21. सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट (F46)

22. हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

23. धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

24. प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो (F51)

25. कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो (J1)

26. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप (T44)

27. होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) – ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट (F57)

28. सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर (T12)

29. नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो (F41)

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments