Homeखेलगावस्कर-पुजारा-लक्ष्मण सभी को पीछे छोड़ दिया इस बल्लेबाज की धांसू पारी ने

गावस्कर-पुजारा-लक्ष्मण सभी को पीछे छोड़ दिया इस बल्लेबाज की धांसू पारी ने

ओपनर पृथ्वी साव का तूफानी फॉर्म जारी है। असम के खिलाफ मुंबई के इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने 383 गेदों में 379 रन ठोके। 49 चौके और 6 छक्के की मैराथन पारी के दौरान पृथ्वी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ लगाए गए संजय मांजरेकर के नाबाद 377 रन का स्कोर पीछे छूट चुका है। सबसे आगे बीबी निंबलकर हैं, जिन्होंने 75 साल पहले सौराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 443 रन बनाए थेदाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपना पहला तिहरा शतक सिर्फ 326 गेंदों में बनाया और इसके बाद गियर बदलते हुए 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने लगे। 23 वर्षीय ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के 340 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा फिर भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा और वीवीएस लक्ष्मण के टोटल को भी पीछे छोड़ दिया। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी के 2012-13 सीजन में कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए 352 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्मण ने 1999-2000 सीजन में हैदराबाद के लिए कर्नाटक के खिलाफ 353 रन बनाए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments