Homeग्वालियर अंचलप्रत्याशियों को मतदान तिथि से पहले रजिस्टर दिखाकर तीन बार देना होगा...

प्रत्याशियों को मतदान तिथि से पहले रजिस्टर दिखाकर तीन बार देना होगा हिसाब-किताब

 

निरीक्षण के लिए 6, 10 व 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित

ग्वालियर / विधानसभा चुनाव लड़ रहे जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के हर उम्मीदवार को मतदान दिवस से पहले तीन बार व्यय रजिस्टर दिखाकर चुनावी खर्च का हिसाब-किताब देना होगा। चुनावी व्यय की निगरानी के लिए यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में व्यय लेखा प्रकोष्ठ स्थापित किया जायेगा।
नोडल अधिकारी व्यय लेखा एवं संभागीय संयुक्त संचालक कोष-लेखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को पहली बार 6 नवम्बर 2023 को अपने व्यय रजिस्टर का निरीक्षण व्यय शाखा में कराना होगा। इसी प्रकार दूसरे निरीक्षण के लिए 10 नवम्बर और तीसरे निरीक्षण के लिए 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। इन तिथियों में प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक निरीक्षण कराया जा सकेगा।
उम्मीदवारों को निर्वाचन व्यय रजिस्टर में नामांकन दाखिल करने की तिथि से किए गए समस्त चुनावी खर्च का लेखा-जोखा इस रजिस्टर में दर्ज करना होगा। साथ ही रजिस्टर सहित सुसंगत व्हाउचर्स के साथ निर्धारित तिथियों में चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब देना होगा। व्यय लेखा रजिस्टर प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता के माध्यम से लेखा टीम एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को दिखा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments