नई दिल्ली /प्रधानमंत्री मोदी की रैली के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. रामलीला मैदान में आमतौर पर जितनी भी रैलियां होती हैं , खासकर प्रधानमंत्री की उसमें सुरक्षा व्यवस्था तो कड़ी होती ही है. लेकिन नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर रामलीला मैदान के आसपास पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन हुए थे इसको देखते हुए इस बार और ज्यादा सुरक्षा कड़ी की गई है.
उल्लेखनीय है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दिल्ली के रामलीला मैदान मे रैली होनी है। ये रैली दरअसल दिल्ली में चुनावों का बीजेपी का आह्वान होगा । इस रैली को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं, दिल्ली की अनाधिकृत कठपुतली कॉलोनी के निवासी मोदी सरकार के फैसले से खुश हैं और उन्होंने अलग ही अंदाज में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
देश भर में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की इस बड़ी रैली पर सबकी नजरें टिकी हैं. लोग जानना चाहते हैं कि पीएम राजधानी दिल्ली से इस मुद्दे पर क्या संदेश देंगे. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में संसद ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के निवासी को मालिकाना हक देने के लिए एक विधेयक पारित किया था.
दिल्ली में दो दशक से अधिक समय बाद सत्ता में वापसी की बाट जोह रही बीजेपी अनधिकृत कॉलोनियों में आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौती देने की तैयारी कर रही है. सभी 1,731 अनधिकृत कॉलोनियों के लोग धन्यवाद रैली में शामिल होंगे.