Homeदेशप्रधानमंत्री की योजनानुसार ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से दूरी बनाई...

प्रधानमंत्री की योजनानुसार ग्वालियर आए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से दूरी बनाई नरेन्द्र तोमर ने

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा आज मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर शहर ग्वालियर के दौरे पर थे। इस दौरान आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने साफ किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर रायमश्विरा करने यहां आए हैं । लेकिन डॉ महेश शर्मा की इस ग्वालियर यात्रा की महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी केबिनेट के वजनदार मंत्री और ग्वालियर के सांसद नरेंद्र सिंह  उनसे अलग थलग से नजर आए।

संवाददाता सम्मेलन के मंच पर डॉ शर्मा के साथ नरेंद्र सिंह सहित भाजपा के झंडे तले विधानसभा चुनाव लड़ने वाला एक भी पार्टी नेता दिखाई नहीं दिया इतना ही नहीं ग्वालियर के महापौर विवेक शेजवलकर और सम्भागीय संगठन मंत्री शैलेन्द्र बरुआ भी इस मंच पर नहीं थे। हालांकि जब पत्रकारवार्ता समाप्त हो गई तथा डॉ शर्मा वहां से चले गए तब श्री तोमर वहां आए और पत्रकारों से बतियाते दिखे।

चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है अतः एक केंद्रीय मंत्री की पत्रकारवार्ता में स्थानीय सांसद जो कि खुद केबिनेट मंत्री भी हैं इस तरह दिखाई नहीं देना सभी को आश्चर्यचकित कर गया।

यह घटनाक्रम उस वक्त और तूल पकड़ गया जब खुद केंद्रीय मंत्री  डॉ शर्मा ने यह कह दिया कि वे पत्रकारों सहित सुधीजनों से सरकार के तमाम कार्यों योजनाओं की जानकारी देने व उचित सुझावों को स्वीकार कर उसे राजनाथ सिंह के नेतृत्व में गठित की गई समिति तक पहुंचाने आया हूँ जिससे कि अच्छे सुझावों को लागू किया जा सके।

साफ है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्तर पर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कामकाज और जनता की नब्ज टटोलने की जो योजना बनाई है डॉ शर्मा उसी के एक अंग के रूप में यहां आए थे। लेकिन स्थानीय सांसद की उनसे दूरी को लेकर ऐसा लगता है कि इसमें दो बड़े नेताओं के बीच तालमेल और समन्वय की कमी रही है, यह भी सम्भव है कि स्थानीय सांसद को अपने क्षेत्र में दूसरे मंत्री द्वारा की जा रही रायशुमारी पसन्द नहीं आयी यही कारण है कि वो संवाददाता सम्मेलन में नहीं दिखे।

एक चर्चा यह भी रही कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और बतौर सांसद नीचे जाते ग्राफ के कारण नरेन्द्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री के साथ संवाददाता सम्मेलन से दूरी बना ली ताकि पत्रकारों के तमाम सवालों से बचा जा सके।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments