ग्वालियर 20 सितम्बर 2021/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर यहाँ कम्पू स्थित महावीर भवन में प्रदर्शनी लगाई गई है। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट सोमवार को यह प्रदर्शनी देखने पहुँचे। इस अवसर पर श्री सिलावट ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को नई ऊँचाईयां प्रदान की हैं। साथ ही दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया है।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जीवन यात्रा पर केन्द्रित विविध पहलुओं और राष्ट्र निर्माण में प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा दिए गए योगदान को पोस्टर, बैनर एवं छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। धारा-370 का खात्मा, किसान हित में लिए गए निर्णय, स्टार्टअप इंडिया, आतंकवाद का खात्मा, सरदार बल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सैनिकों के कल्याण, खेलों को बढ़ावा, राममंदिर का भव्य शिलान्यास, पर्यावरण रक्षा, अंतरिक्ष में भारत का दबदबा, नारी शक्ति से देश की तरक्की व तीन तलाक से मुक्ति जैसे विभिन्न विषयों को बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया है।
प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्री महेश उमरैया एवं श्री आशीष प्रताप सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी प्रदर्शनी देखने पहुँचे थे।
प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
RELATED ARTICLES