Homeदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखे गाने को ग्रैमी अवार्ड के...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखे गाने को ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित किया गया

समय समय पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहु आयामी व्यक्तित्व  के प्रमाण पूरी दुनिया को प्रभावित करते रहते हैं। अब भारत सरकार की ओर से मिलेट्स (मोटे अनाज) की खेती और इस्तेमाल को बढ़ावा देने की कोशिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखे गाने को ग्रैमी अवार्ड के लिए नामित किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मुंबई में जन्मीं गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति और गायक गौरव शाह की ओर से पेश गीत ‘अबंडेंस इन मिलेट्स’ को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है

ग्रैमी पुरस्कार की दौड़ में ‘शैडो फोर्सेज’ के लिए अरूज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, ‘अलोन’ के लिए बर्ना बॉय और ‘फील’ के लिए डेविड समेत दूसरे नॉमिनेशन भी शामिल हैं.

भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह ने इस गाने को परफॉर्म किया था. शाह अपने स्टेज नाम फालु के नाम से परफॉर्म करती हैं.

‘अबेंडेंस ऑफ मिलेट्स’ नाम के इस गाने को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉरमेंस कैटेगरी के तहत नॉमिनेट किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments