ग्वालियर /देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सबसे उम्रदराज नेताओं से फोन पर बात की ।इसी क्रम में देश की पहली विधानसभा के एकमात्र जीवित पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण जी गुप्ता नन्ना जी पिछोर से मोदीजी ने फोन पर हाल चाल पूंछा।साथ ही कोरोंना की महामारी से निबटने के लिए आशीर्वाद भी मांगा।मोदीजी ने मध्यप्रदेश आने पर उनसे भेंट करेंगे,ऐसा भी कहा।
ज्ञात हो कि नन्ना जी ने पहली बार 1952 में विधायक बनने की शपथ मोती महल ग्वालियर में ही ली थी। इसलिए उन्होंने अपने जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन भी ग्वालियर में किए जाने की सहमति दी थी।जानकारी देते हुए धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि नन्ना जी राजनैतिक व्यक्तित्व के साथ आदर्श विधिवेत्ता भी रहे। उनका त्याग,संघर्ष और समर्पण अगली पीढ़ी समझ पाए उसके लिए नन्ना जी को पदम अवॉर्ड की मांग भी कई लोगों द्वारा की जा रही है।