प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर रहेंगे. 23 अगस्त को पीएम मोदी यूक्रेन रवाना हो जाएंगे. यूक्रेन इस समय रूस के साथ युद्धग्रस्त है ऐसे समय प्रधानमंत्री की इस यात्रा पर दुनिया के तमाम बड़े देशों की निगाह है प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय पहले रूस का दौरा भी कर चुके हैं।इस दृष्टि से भी उनके यूक्रेन विजिट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मोदी के दौरे को लेकर पोलैंड की तरफ़ से भी प्रतिक्रिया आई है. यूरोपीय संसद के सदस्य डेरियस जोंस्की ने कहा कि राजनीति और कारोबार के लिहाज से पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा हमारे लिए अहम है.
45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पोलैंड दौरा है.
पीएम मोदी की यात्रा से पहले पोलैंड के शहर लॉड्ज़ की गवर्नर डोरोटा रियल ने कहा, “पोलैंड भारत को व्यापार के लिए बड़े पार्टनर के रूप में देखता है.”
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा था कि पीएम मोदी 21-23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर रहेंगे. 30 साल में ये पहली बार है, जब कोई भारतीय पीएम यूक्रेन का दौरा करेगा.
पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब यूक्रेन ने बीते दिनों रूस की सीमा में घुसकर हमले तेज़ किए हैं.
यूक्रेन ने रूस के कुछ इलाक़ों को अपने नियंत्रण में भी ले लिया है. आशंका जताई जा रही है कि रूस यूक्रेन पर जल्द बड़ा हमला कर सकता है.