ग्वालियर/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर बुधवार को दोपहर 1.30 बजे गुना एवं शाम 4 बजे मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर मोदी के ग्वालियर अंचल में चुनावी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हैं। ग्वालियर में कुछ क्षेत्रों को हाई अलर्ट जोन बनाया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के मुरैना प्रवास की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर को मुरैना के एसएएफ मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, मप्र हाऊसिंग बोर्ड कॉरपोरेशन के चेयरमैन श्री आशुतोष तिवारी मौजूद रहे।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी 8 नवंबर को छिंदवाडा, कटनी, जबलपुर और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी 8 नवंबर को छिंदवाडा, कटनी, जबलपुर और भोपाल जिले की विधानसभाओं में चुनाव प्रचार पर रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती स्मृति ईरानी 8 नवंबर को दोपहर 1 बजे छिंदवाडा जिले की चौरई विधानसभा, दोपहर 3 बजे कटनी जिले की विजयराघवगढ विधानसभा के बरही, शाम 5 बजे जबलपुर जिले की केंट विधानसभा के बडापत्थर एवं रात्रि 8 बजे भोपाल जिले की नरेला विधानसभा के करोंद में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।