प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हीरा बा के निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत,सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने गहन शोक व्यक्त किया है । अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दु:खद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
माता जी का जीवन अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी मूल्य के प्रति निष्ठा एवं ईश्वर के प्रति अटूट आस्था के बल पर सतत कर्मशील रहने वाले सार्थक जीवन का महान उदाहरण है। मातृवियोग की वेदना की इस वेला में श्री नरेंद्र भाई मोदी एवं उनके परिजनों के प्रति हम हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। श्री परमात्मा दिवंगत को सद्गति प्रदान करें, यही प्रार्थना…!!ॐ शान्तिः!!