Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई की पत्नी भगवतीबेन मोदी का निधन

प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई की पत्नी भगवतीबेन मोदी का निधन

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी की पत्नी भगवतीबेन मोदी (55) का आज यहां निधन हो गया।

लंबे समय से मधुमेह और रक्तचाप तथा संबंधित बीमारियों से पीड़ित भगवतीबेन को आज सुबह ही तबीयत बिगड़ने के बाद यहां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार यहां थलतेज स्थित श्मशान में किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि मोदी के दो बड़े भाई सोमाभाई और अमृतभाई हैं तथा प्रह्लाद भाई उनसे ठीक छोटे हैं। सबसे छोटे भाई पंकज मोदी हैं जो माता हीराबा के साथ रहते हैं। प्रह्लादभाई से छोटी एक बहन बसंतीबेन हैं। प्रह्लाद मोदी सस्ते राशन की दुकानों के अखिल भारतीय संघ के उपाध्यक्ष भी हैं। वह यहां सैटेलाइट क्षेत्र में रहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments