, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह सूर्य ग्रहण देखा गया। यह इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण था। सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 17 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल में क्षिप्रा में पवित्र स्नान किया ,प्रदेश की अन्य नदियों नर्मदा आदि में भीड़ देखी गई। इस सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसे लेकर उत्साही थे। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कई भारतीयों की तरह, मैं भी #solareclipse2019 को लेकर उत्साहित था। दुर्भाग्य से, मैं बादल छाए रहने की वजह से सूर्य को नहीं देख सका लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य भागों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।’