छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफी मांगी है. महाराष्ट्र के पालघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं हैं. वो सिर्फ राजा-महाराजा नहीं हैं. वह हमारे लिए आराध्य देव हैं. मैं सिर झुकाकर अपने आराध्य देव के चरणों में सिर रखकर माफी मांगता हूं. 26 अगस्त को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई थी. इस 35 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने पिछले साल किया था.
सिंधु दुर्ग प्रतिमा मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने माफी मांगी कहा हम वो नहीं जो महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को अपशब्द बोलते हैं हमारे संस्कार अलग हैं
सिंधु दुर्ग में शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सिंधु दुर्ग में जो हुआ उसके लिए सिर झुकाकर माफी मांगता हूं मोदी ने कहा हमारे लिए हमारे आराध्य देव से बड़ा कुछ नहीं है हम वो लोग नहीं भारत मां के सपूत इसी धरती के लाल महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को अपशब्द कहा करते हैं माफी नहीं मांगते हमारे संस्कार अलग हैं