Homeदेशप्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में...

प्रधानमंत्री मोदी 1 अप्रैल को आएंगे भोपाल कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना

भोपाल /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल दौरे पर रहेंगे. वे कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस लिहाज से भी पीएम का ये दौरा भाजपा के लिए खास महत्व रखता है.

ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी शनिवार 1 अप्रैल को सुबह 8:05 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे. वे सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे. फिर सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे. पीएम सुबह 9:50 लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे. सुबह 10:00 बजे वह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. जिसमें तीनों सेना प्रमुख, CDS और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.

वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से कार द्वारा रवाना होंगे. फिर दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. दोपहर 3:35 बजे प्रधानमंत्री कार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (BU) कैंपस के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 3:45 बजे BU के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

वंदे मातरम ट्रेन की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

वंदे मातरम ट्रेन की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्वालियर 31 मार्च। कल एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 3.20 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे मातरम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन शाम को 7 बजकर 48 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर ग्वालियर पहुंचेगी। इस दौरान ग्वालियर स्टेशन पर इस ट्रेन का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया जाएगा। वंदे मातरम टे्रन को लेकर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं शहरवासियों में काफी उत्साह है। इस विशेष अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारीगण भारी संख्या में स्टेशन पर उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री जी की इस सौग़ात का स्वागत करेंगे।
वहीं इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने ग्वालियर स्टेशन का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने अधिकारियों से कार्यक्रम की जानकारी ली और स्टेशन पर आवश्यक स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने बताया कि यह ट्रेन प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो दिल्ली से आगरा सेक्शन पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच है इनमें 14 ऐसी चेयरकार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 1128 सीटें होंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments