ग्वालियर / प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिये 5 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर 31 जुलाई तक प्रस्ताव एवं आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ऐसे बच्चों को प्रदान किया जायेगा। जिन्होंने उल्लेखनीय साहसिक कार्य व सामाजिक कार्य किया हो। साथ ही विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र, पर्यावरण, कला व संस्कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय देकर समाज पर व्यापक प्रभाव डालने वाले बच्चे भी इस पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाते हैं।