Homeप्रमुख खबरेंप्रधानमंत्री श्री मोदी 10 मार्च को करेंगे एयर टर्मिनल का वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री श्री मोदी 10 मार्च को करेंगे एयर टर्मिनल का वर्चुअल लोकार्पण

 

ग्वालियर में एयर टर्मिनल के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं नागर विमानन मंत्री श्री सिंधिया होंगे शामिल

मंत्री द्वय श्री सिलावट व श्री तोमर ने उदघाटन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा

दिए निर्देश व्यवस्था ऐसी हों जिससे लोग सुविधाजनक तरीके से निर्धारित स्थल पर पहुँच सकें

ग्वालियर / ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च को एयर टर्मिनल का वर्चुअल उदघाटन प्रस्तावित है। यहाँ ग्वालियर में एयर टर्मिनल के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को एयर टर्मिनल पहुँचकर उदघाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान व ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह और अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments