प्रयागराज : कुंभ मेला प्रशासन करीब 50 दिवसीय इस मेले को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। इस दौरान करोड़ों लोगों की आमद को देखते हुए फूलप्रूफ व्यवस्था की गई है। यहां मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने कई नंबर जारी किए हैं, जहां फोन कर श्रद्धालु आवश्यक जानकारी जुटाने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर मदद भी मांग सकते हैं।
मेला प्रशासन की ओर इसके लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी भी दिए गए हैं, जहां लोग अपने सवालों के जवाब तलाशने के साथ-साथ कुंभ 2019 को लेकर अपने फीडबैक भी दे सकेंगे। यहां कंट्रोल रूम और कई पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं, जिनके मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। किन्हीं कारणों से यहां संपर्क न हो पाने की स्थिति में नजदीकी पुलिस स्टेशनों से भी संम्पर्क किया जा सकता है।
मेला प्रशासन ने कुंभ हेल्पलाइन, पुलिस, एंबुलेंस, आग और महिला एवं बाल हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान किए हैं, जहां से तमाम जानकारियां जुटाई जा सकती हैं और आपात परिस्थिति में संपर्क किया जा सकता है। ये इस प्रकार हैं:
कुंभ हेल्पलाइन नंबर – 1920
पुलिस – 100
एंबुलेंस – 108
फायर – 101
वीमेन एंड चाइल्ड हेल्पलाइन – 1091
कुंभ मेला प्रशासन से इस पते और फोन नंबर से संपर्क साधा जा सकता है :
कुंभ मेला अधिकारी त्रिवेणी भवन
वेणी बांध दारागंज
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
फोन नंबर : +91 532 2500775 / +91 532 2504011
ईमेल : [email protected]
कुंभ मेला प्रशासन के कंट्रोल रूम से 05322266508 पर संपर्क साधा जा सकता है।
कुंभ मेला के लिए कई पुलिस स्टेशंस और चौकियां भी बनाई गई हैं। इस लिंक पर क्लिक कर इनके नंबरों और मार्गों के बारे में पता किया जा सकता है:
https://kumbh.gov.in/en/contact-us
नजदीकी पुलिस स्टेशंस के बारे में जानकारी जुटाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक किया जा सकता है :