Homeधर्म कर्मवीडियो :प्रयागराज में टूटा कल का रिकॉर्ड अब तक 1 करोड़ 70...

वीडियो :प्रयागराज में टूटा कल का रिकॉर्ड अब तक 1 करोड़ 70 लाख श्रद्धालुओं का संगम पर अमृत स्नान

महाकुंभ का पहला शाही स्नान आज मकर संक्रांति पर हो रहा है. अमृत स्नान की इस पुण्य बेला में लाखों श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में आने लगे थे. सुबह से ही संगम स्नान शुरू हो गया. मेला क्षेत्र में हर तरफ उल्लास और उमंग का माहौल है. सुबह 6.15 बजे से ही अखाड़ों का स्नान क्रमवार शुरू हो गया. साधु-संन्यासियों का रेला हर-हर महादेव, हर-हर गंगे का उद्घोष करते हुए संगम तट पर बढ़ चला. वहीं संतों के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु मार्ग के दोनों तरफ खड़े रहे. श्रद्धालुओं का जत्था मेला क्षेत्र के सभी मार्गों से गंगा तटों की ओर बढ़ रहा है. 1 बजे तक संगम में 1करोड़ 70 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं यह आंकड़ा बीते रोज की संख्या से अधिक है .

कुंभ में 12 किमी के दायरे में सभी घाटों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा है. वहीं, संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं को आज दर्शन नहीं मिलेगा. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इसकी जानकारी दी. अब तक पांच अखाड़ों ने शाही स्नान किया है

माघ पूर्णिमा पर पहले और मकर संक्रांति पर दूसरे अमृत स्नान के बाद गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर लाखों श्रद्धालु भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। यहां हर तरफ एक अलौकिक ऊर्जा का संचार है, जहां मानव-मानव के बीच कोई भेद नहीं, सभी एक ही रंग में रंगे हुए हैं, वह है ‘भक्ति के रंग में’। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग इस अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव के साक्षी बनने के लिए पहुंच रहे हैं।

महाकुम्भ प्रयागराज में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और स्पेन से आए तीर्थयात्रियों ने भी गंगा में डुबकी लगाकर अपनी खुशी और श्रद्धा का इजहार किया है। उनका कहना था कि इस पवित्र स्थान पर आकर उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उनकी आत्मा को नई ऊर्जा मिल गई हो। उन्होंने बताया कि यहां की शांति, लोगों का प्रेम और भक्ति का भाव उन्हें बहुत प्रभावित कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments