ग्वालियर /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कोरोना समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य व जनप्रतिनिधि शामिल थे इस बैठक में शामिल होने के लिए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी पहुंचे थे, लेकिन उनको बाहर ही रोक दिया गया। उनको बताया गया कि उनके परिवार में हाल ही में एक सदस्य कोविड पॉजिटिव निकला है। इसलिए अभी उनको बैठक में नहीं जाने दिया जा सकता है।
पत्रकारों को हटाया, सीएम से दूर रखने की प्लानिंग
इधर रविवार दोपहर CM के कलेक्टोरेट पहुंचने से पहले ही वहां पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए पत्रकारों को पुलिस ने वहां से हटा दिया है। पत्रकार तीन दिन पहले दतिया में दो पत्रकारों से मारपीट के विरोध में CM को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत कराना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद किसी को भी उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है।