Homeग्वालियर अंचलप्रसिद्ध न्यूरोलोजिस्ट डॉ प्रधान का निधन

प्रसिद्ध न्यूरोलोजिस्ट डॉ प्रधान का निधन

ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय न्यूरोलोजी विभाग के सेवानिवृत्त पूर्व सयायक अधीक्षक व प्रसिद्ध न्यूरोलोजिस्ट डॉ योगेन्द्र प्रधान का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।

डॉ प्रधान की पहचान एक योग्य न्यूरोलोजीकल चिकित्सक के रूप में थी। वे पिछले कुछ दिनों से किडनी की समस्या के कारण बीमार थे तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था जहां बीती रात उनका निधन हो गया। डॉ प्रधान की पार्थिव देह को दिल्ली से ग्वालियर लाया गया जहां आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में जी आर मेडिकल कॉलेज, ज्यारोग्य चिकित्सालय सहित शहर के तमाम चिकित्सा संस्थानों से जुड़े चिकित्सक शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments