Homeप्रमुख खबरेंप्रियंका के आज कानपुर में रोड शो को लेकर अलर्ट जारी

प्रियंका के आज कानपुर में रोड शो को लेकर अलर्ट जारी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के रोड शो को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को रोड शो होगा। इसके लिए एसपीजी की टीम और दिल्ली के सुरक्षा अफसरों ने कानपुर में डेरा डाल दिया है। भारी भीड़ की संभावना को देखकर सुरक्षा एजेंसियां को मुस्तैद किया गया है। बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों की छत से रोड शो की निगरानी होगी। एक कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है।

घंटाघर से बड़ा चौराहे तक प्रियंका गांधी का रोड शो प्रस्तावित है। इस दूरी में भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। कई अन्य जगह पर हुए रोड शो में मची अफरा-तफरी को देखकर पुलिस प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। इसलिए पुलिस अफसरों ने भारी पुलिस बल तैनात करने की रूपरेखा तैयार की है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रोड शो के लिए 200 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पांच डिप्टी एसपी, 12 थानेदार और होमगार्डों को तैनात किया गया है। वीआईपी को एसपीजी सुरक्षा मिली है, इसलिए उनके इर्द-गिर्द तक कोई नहीं आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments