कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में एक चुनावी रैली में सवाल उठाया कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बात क्यों कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से प्रियंका गांधी ने कहा, ”किसी को डरना नहीं चाहिए, कहने का मतलब क्या है. संविधान को बदलने की बात बीजेपी कर रही है. संविधान बदलेंगे तो आरक्षण का क्या होगा. ये जो अधिकार है देश में चाहे पीएम हो या फिर कोई किसान, वोट का जो अधिकार है उसका क्या होगा.”
”यह चुनाव जनता का चुनाव होना चाहिए और जनता के मुद्दों पर बात होनी चाहिए.”
प्रियंका गांधी ने कहा, ”मोदी और भाजपा के नेता महंगाई की बात नहीं कर रहे, बेरोज़गारी पर बात नहीं हो रही. ध्यान भटकाने पर बात हो रही है.”