साधारण सभा की बैठक में की गई मांग पत्रकारों को शीघ्र मिले रेल यात्रा में रियायत इसके लिए पी एम श्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाए ज्ञापन
बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
ग्वालियर । नए साल की शुरुआत पत्रकार सुंदर काण्ड के साथ करेंगे। साथ ही कोरोना काल से बंद पत्रकारों की रियायती रेल यात्रा को शीघ्र बहाल करने और पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने पी एम श्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजेंगे । यह निर्णय रविवार को ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित बैठक में लिया गया। फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में 24 दिसंबर रविवार को साल की अंतिम साधारण सभा कीआवश्यक बैठक आयोजित
की गई । बैठक में बर्ष 2023 में आयोजित किए गए कार्यकमों की जानकारी उपस्थित पत्रकारों को देने के उपरांत लंबे अरसे से लंबित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण कराने और आगामी नवबर्ष 2024 में होने वाले कार्यक्रमों का चार्ट तैयार किया । बैठक मे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा,सचिव सुरेश शर्मा ,उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर, वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर सुरेश सम्राट , सुरेश दंडोतिया, बच्चन बिहारी, प्रवीन दुबे,हरीश दुबे,आनंद त्रिवेदी, ब्रजराज सिंह तोमर,मध्य प्रदेश पत्रकार संघ इलेक्ट्रोनिक मीडिया अध्यक्ष राज दुवे, विनोद शर्मा,मनोज चोबे, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश जायसवाल, महासचिव रवि उपाध्याय, जयदीप सिकरवार, प्रमोद शिंदे सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।