1951 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद द्वारा स्थापित नव नालन्दा महाविहार केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के कुलाधिपति केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने प्रो के रत्नम आचार्य इतिहास शासकीय के आर जी स्वशाशी महाविद्यालय,जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर को नव नालन्दा माह विहार की प्रबन्ध समिति का विशिष्ट आकादमिक श्रेणी में सदस्य मनोनीत किया है । डॉ के रत्नम इससे पूर्व भारतीय इतिहास अनुसन्धान परिषद मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार में सदस्य और गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय,बिलासपुर में महामहिम राष्ट्रपति भारतीय गणराज्य प्रतिनिधि के रूप में भी नामित रह चुके है ।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने प्रो के रत्नम9ई9 के अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर विमलेंद्र कुमार और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर आनंद शेखर सिंह को भी नव नालन्दा माह विहार की प्रबन्ध समिति का विशिष्ट आकादमिक श्रेणी में सदस्य मनोनीत किया है।