*प्रोफेसर हरेंद्र शर्मा का असमय जाना शिक्षा, समाज एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ी क्षति – कश्मीरी लाल जी*
श्याम वाटिका में शहर के शिक्षक, शिक्षाविद, समाजसेवी, राजनेताओं और पत्रकार, मीडिया सहित यूवाओ ने दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर – प्रोफेसर हरेंद्र शर्मा का असमय जाना शिक्षा, समाज एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बड़ी क्षति है, यह बात श्याम वाटिका में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल जी ने कही।
उन्होने कहा हमेशा पर्यावरण एवं समाज की चिंता की हरेंद्र जी जिन्होंने कभी स्वयं के आराम की चिंता नहीं की बल्कि दूसरों की सेवा और आराम वो न दिन देखते थे न रात दिखते थे ना कोई आराम का समय होता था दूसरों को आराम में ही उनकी संतुष्टि होती थी वो बहुत ही सामाजिक थे,जो वृक्ष संपदा है पर्यावरण संपदा है उनको भी ऐसे व्यक्ति जाने के बाद क्षति पहुंची होगी।
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी
वह एक अद्भुत व्यक्ति थे और उनका समर्पण एक तरह से भक्ति की तरह रहता था जो भी कार्य उनको दिया उसको मुस्कुरा कर ही किया करते थे, कभी किसी भी चीज की अड़चन नहीं आती थी चाहे रात के 10:00 बज रहे हो या 11:00 रहे हो विषय पर भी बहुत कार्य करते थे एवं शिक्षकों को लेकर भी उनको बहुत चिंता होती थी।
आई टी एम विश्विद्यालय के प्रो योगेश उपाध्याय
ने कहा कि वे हमेशा अनुशासन में ही रहते थे चाहे कोई विद्यार्थी स्वयं उनके संपर्क का हो वह केवल पर्यावरण विभाग को ही नहीं ठीक करते थे बल्कि पूरे विश्वविद्यालय एवं पूरे शहर का भी पर्यावरण ठीक करते थे।
स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संगठक केशव दुबोलिया ने कहा प्रो हरेंद्र शर्मा एक कुशल योजनाकार, अच्छे रणनीतिकार, एवं अनुशासन प्रिय होने के साथ साथ कुशल संगठक भी थे। आज वो हमारे बीच नहीं है पर उनके समाज को दिए योगदान को नही भुलाया जा सकता है। उनके व्यक्तित्व से हजारों लोग प्रेरणा लेते रहेंगे।
*भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी* ने कहा कि आज आवश्यकता है कि प्रो हरेंद्र शर्मा जी के शोध कार्य को एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है इतनी कम उम्र में जो ख्याति उन्होंने अर्जित की वो हमारे लिए अविस्मरणीय है।
*भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी जी*
हमें बहुत दुख हो रहा है की हमसे बहुत छोटी सी आयु में उनको श्रद्धांजलि देनी पड़ रही है वह शिक्षा के क्षेत्र में और कई चीजों पर रिसर्च किया करते थे विद्यार्थियों की चिंता करते थे और बहुत सामाजिक भी थे
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल जी, क्षेत्र संगठक केशव दुबौलिया जी, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी, आई टी एम विश्विद्यालय के कुलपति प्रो योगेश उपाध्याय, पंडित विश्वनाथ शर्मा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ नितेश शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, आई आई टी टी एम के डायरेक्टर प्रो आलोक शर्मा, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के रत्नम, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, नवल शुक्ला, नवनीत शर्मा , देवेंद्र गुर्जर, रवि अग्रवाल, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा अशोक शर्मा, मधुसूदन भदौरिया, रामेश्वर भदौरिया, प्रो के पी शर्मा प्रो डी डी अग्रवाल, प्रो एस के सिंह, डॉ अशोक मिश्रा क्षेत्र कोष प्रमुख आर पी महेश्वरी, प्रांत संयोजक श्रीकांत बुधौलिया, राकेश शर्मा, संजीव गोयल, विष्णु शर्मा, एडवोकेट भानु प्रताप चौहान, डॉ एस पी एस तोमर, हिमांशु श्रोती सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।