फ़साड लाइटिंग के फ़ोटो व वीडियो का शहरवासियों में बढ़ रहा क्रेज़
ग्वालियर-25 अगस्त 2021– शहर की विरासत को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके और ग्वालियर शहर पर्यटन मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बना सके इसके लिये ग्वालियर स्मार्ट सिटी काँरपोरेशन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत फसाड लाइटिंग परियोजना के द्वारा ग्वालियर के हेरिटेज वास्तुकला को रात में सबकी निगाहों का आकर्षण बनाने के लिए अत्याधुनिक लाइटिंग प्रभाव से रोशन किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत शहर की 18 ऐतिहासिक ईमारतो को अत्याधुनिक लाइटिंग लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिनमे से प्रथम चरण के कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें इस परियोजना की जानकारी देते हुये बताया कि फसाड लाइटिंग के तहत शहर की 18 ऐतिहासिक इमारतो मे से प्रथम चरण में ग्वालियर किले सहित महाराज बाडा की ऐतिहासिक पोस्ट ऑफ़िस भवन तथा एसबीआई एटीएम ईमारतो पर फसाड लाइटिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वही मोतीमहल स्थित तैरते रंगमंच के नाम से मशहुर ऐतिहासिक स्थल बैजाताल फसाड लाइटिंग का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। श्रीमती सिंह नें बताया कि इस लाइटिंग व्यवस्था को जयपुर, दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों की तर्ज पर वॉर्म हेरिटेज लाइटिंग में लगाया जा रहा है, ताकि शहर की ऐतिहासिक विरासत को एक अलग पहचान मिल सके। इसी क्रम में लधेड़ी गेट, महाराज बाड़ा स्थित कृष्णा गेट, गोरखी गेट, नदी गेट, मोती महल गेट पर फ़साड लाइटिंग लगाने का कार्य अंतिम चरण में है तथा शीघ्र ही इन ऐतिहासिक स्थलों को भी रोशनी में जगमगाते देखा जा सकेगा। इनके अलावा शहर के अन्य प्रतिष्ठित स्मारकों को भी फ़साड लाइटिंग परियोजना के अंतर्गत शामिल किया गया है जिन्हें इसी थीम पर वॉर्म हेरिटेज लाइटिंग के माध्यम से रोशन किया जाएगा।
*फ़साड लाइटिंग के फ़ोटो व वीडियो का बढ़ रहा है क्रेज़*
श्रीमती सिंह ने बताया कि फ़साड लाइटिंग शहरवासियों के बीच अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तथा लोग इन स्थलों पर समय व्यतीत करना पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इन स्थलों के आकर्षक फ़ोटो व सेल्फ़ी नियमित रूप से अपलोड कर रहे हैं। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा की गई फ़साड लाइटिंग के वीडियो भी आजकल वायरल हो रहे हैं जिनमें लोगों को प्रसन्नचित मुद्रा में देखा जा सकता है। बैजाताल पर आजकल हर शाम सैलानियों की भीड़ लगी रहती है जो फ़साड लाइटिंग से उभरे मनोरम दृश्य के बीच नौकायान आदि का मज़ा लेते हैं।
*लाइटिंग महोत्सव से मिलेगी पर्यटन के क्षेत्र में शहर को एक नई पहचान*
श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम के समय सैलानियों व नागरिकों को शहर की विरासत को देखने का मौक़ा मिले तथा वे इन स्थलों के अद्भुत स्थापत्य को वॉर्म हेरिटेज लाइटिंग के साथ देख सकें, इसका प्रयास ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द ही हेरिटेज लाइटिंग इवेंट की शुरुआत की जाएगी जिस से पर्यटक व स्थानीय लोग शाम के समय अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता सकेंगे।