Homeप्रमुख खबरेंफिल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान के घर रात्रि ढाई बजे घुसे युवक...

फिल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान के घर रात्रि ढाई बजे घुसे युवक ने चाकुओं से किया हमला

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है.

“एक अज्ञात शख्स सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा. इसके बाद सैफ़ और इस शख़्स के बीच हाथापाई हुई. एक्टर इसमें घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है. जांच जारी है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ़ अली ख़ान और उनकी पत्नी करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में एक चोर देर रात करीब ढाई बजे घुसा. इस दौरान सैफ़ अली ख़ान अपने परिवार के साथ घर में थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि चोर मौके से फरार हो गया और पुलिस हमलावर को तलाश कर रही है.

रिपोर्ट में सीनियर आईपीएस ऑफ़िसर के हवाले से इस वारदात के बारे में बताया गया है, “सैफ़ अली ख़ान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

वहीं, लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमणी ने कहा, “सैफ़ पर उनके घर में अज्ञात शख़्स ने हमला किया. उन्हें करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल लाया गया.”

“सैफ़ अली ख़ान पर बांद्रा स्थित उनके घर पर अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया और उन्हें तड़के साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया.”

“सैफ़ को छह जगह चोटें आई हैं जिनमें से दो गहरी हैं. एक गहरी चोट उनकी रीढ़ के पास है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments