Homeप्रमुख खबरेंफिल्म अभिनेत्री का सनसनी खेज खुलासा डॉक्टरों का समर्थन किया तो मुझे...

फिल्म अभिनेत्री का सनसनी खेज खुलासा डॉक्टरों का समर्थन किया तो मुझे मिल रहीं रेप की धमकियां

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद और बांग्ला अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का दावा है कि उन्हें ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही हैं.

उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह उनका कोलकाता में डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करना है.

मिमी चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर खुद को मिली धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए.

उनका कहना है कि हाल के वक़्त में उन्हें ऐसे धमकी भरे कई कमेंट्स मिले हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम डिविजन को टैग किया.

पोस्ट के कैप्शन में मिमी ने लिखा, “और हम महिला अधिकारों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं? ये उनमें से कुछ हैं. भीड़ में खड़े नकाबपोश पुरुषों ने बलात्कार की धमकियों को सामान्य बना दिया है. कौन सी परवरिश और शिक्षा ऐसा करने की इजाज़त देती है.”

डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से देश भर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

डॉक्टरों की मांग है कि महिला डॉक्टर को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सख्त टिप्पणी की थी.

कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक टास्क फोर्स के गठन का एलान किया.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है.

एफओआरडीए ने एक बयान में कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान लिए जाने के बाद एसोसिएशन ने बैठक की है. लेकिन आगे की कार्रवाई के लिए अभी फ़ैसला नहीं लिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments