नई दिल्ली: कोलकाता पुलिस के कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद सियासी घमासान लगातार तेज होता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं।उधर दूसरी ओर ममता की पार्टी तृणमूल के लोग सड़कों पर उतर प्रदर्शन पर उतारू हो गए है रेल रोकी जा रही हैं। bjp ने भी सोमवार को बड़ी प्रेसवार्ता करने की घोषणा की है। ममता बनर्जी ने इस घटना को मोदी सरकार, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की साजिश करार दिया। कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस की जगह सीआरपीएफ की तैनाती की जा रही है। सीबीआई अफसर शारदा चिट फंड मामले की जांच को लेकर पश्चिम बंगाल में यहां कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे थे।
रविवार शाम को सीबीआई टीम को घर के बाहर ही रोक दिया गया और पांच अफसरों को हिरासत में ले लिया गया हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर के घर पहुंच कर बैठक की और इसके बाद इसे मोदी सरकार की साजिश बताया। ममता ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों के पास वारंट नहीं था इसलिए उन्हें रोक दिया।
क्या है शारदा चिटफंड
साल 2013 में देश की सुर्खियों में आए सारदा घोटाले में 10 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप है. जिसके मुताबिक सारदा चिटफंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त सेन ने कई स्कीमों के जरिए बंगाल और उड़िसा के करीब 14 लाख निवेशकों से पैसा जुटाया और उन्हें ठगा. ईडी अब तक सारदा की छह संपत्तियों की कुर्की कर चुका है, जिसकी कीमत 500 करोड़ रुपये है. एक्टर से राजनीतिज्ञ बने तृणमूल कांग्रेस के सांसद मिथुन चक्रवर्ती ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर सारदा कंपनी से लिए गए 1.20 करोड़ रुपये पहले ही ईडी को सौंप चुके हैं.