ग्वालियर/ शहर के वरिष्ठ अभिभाषक श्री सदाशिव शंकर इंदापुरकर उपाख्य बाबा साहेब बेहद सहज सरल व्यक्तित्व के धनी थे। वास्तव में उनका व्यक्त्वि ऐसा चुम्बकीय था कि एक बार जो भी उनके संपर्क में आया वह उन्हीं का होकर रह गया। यह उद्गार शनिवार को बाबा साहेब की याद में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के
सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बाबा साहेब के मित्रों, शुभ चिंतकों, उनके निकटस्थ सहयोगियों ने भरे गले से व्यक्त किए। गत 21 मार्च को बाबा साहेब का देहावसान हो गया था। वे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मध्यक्षेत्र के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य यशवंत इंदापुरकर के चाचा एवं पूर्व महापौर व विधायक रह स्व. माधवशंकर इंदापुुरकर के अनुज थे।
श्रद्धाजंलि सभा में उन्हें याद करते हुए पूर्व राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि बाबा साहेब विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे,जो भी उनके संपर्क में आया वह उनका होकर रह गया। वह समाज की चिंता करते थे,उनका जल्दी चला जाना दुखद है।
सांसद विवेक शेजवलकर ने उन्हें अपना मित्र बताते हुए कहा कि हमें हमेशा ही उनका मार्गदर्शन मिलता रहा। उनका व्यक्तित्व निराला था वह देश समाज और शहर के लिए चिंतित रहते थे। जब भी उनसे मिलते थे तब वह समस्या और उसके समाधान की बात करते थे।
पूर्व सांसद प्रभात झा ने कहा कि आना-जाना विधि का विधान है लेकिन अपने जीवन काल में आपने क्या किया यह महत्वपूर्ण है। मेरा बाबा साहेब से 45 वर्ष पुराना परिचय था,मैं जब मुंबई से ग्वालियर आया तब एक अभिभावक की तरह उनका सान्निध्य मिला।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बाबा साहेब के मित्र राज चड्ढा ने सजल नेत्रों से कहा कि मेरा सच्चा मित्र चला गया।एक ऐसा दोस्त जो सिर्फ देना जानता था वह भी बिना अपेक्षा के। बाबा साहेब जैसा होना लगभग दुर्लभ है।
मध्य भारत शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बांदिल ने बाबा साहेब का स्मरण करते हुए उन्हें बहू आयामी व्यक्तित्व का बताया।
कर सलाहकार संघ के पूर्व अध्यक्ष आलोक ढींगरा ने बाबा साहेब की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे कभी कोई असंतुष्ट नहीं होता था।वह जो भी कहते करते थे आदर्श था। सभा का संचालन कर सलाहकार संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद करारा ने किया।
इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालो में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्यभारत प्रांत के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, विधायक अंबरीष शर्मा, डॉ सतीश सिकरवार, पूर्व विधायक भारत सिंह कुशवाहा, लाल सिंह आर्य, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल, रमेश अग्रवाल, घनश्याम पिरोनिया, बृजेन्द्र तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कुलपति साहित्य कुमार नाहर, आईआईटीटीएम के निर्देशक आलोक शर्मा, साहित्यकार जगदीश तोमर, स्वदेश समूह के प्रबंध संंचालक यशवर्धन जैन, नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर, सभापति मनोज तोमर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, राकेश माहौर, लालजी जादौन, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा, वासुदेव शर्मा, केके समाधिया,अमर सिंह माहौर,देवेश शर्मा,कमल माखीजानी,हरीश मेवाफरोश,राजू पलैया, चेंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,दीपक जैन,वसंत अग्रवाल, अशोक गोयल,विनय जैन, विनोद शर्मा,वीआईएसएम के निदेशक सुनील राठौड़, अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी, अंकुर मोदी, जगदीश शर्मा, डॉ शैला सप्रे, जीपी शर्मा, जयप्रकाश मिश्रा,प्रमोद पुजारी सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी,राजनेता, अभिभाषक, चिकित्सक व्यापारी एवं समाजसेवी व गणमान्यजन ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर पुष्प अर्पित किए।