Homeग्वालियर अंचलबरसात से ग्वालियर में बिगड़े हालात,कई इलाकों में भरा पानी नगर निगम...

बरसात से ग्वालियर में बिगड़े हालात,कई इलाकों में भरा पानी नगर निगम ,प्रशासन की खुली पोल

कलेक्टर रूचिका चौहान ने वीडियो संदेश में कहा रात्रि को जारी रहेगी बरसात शहरवासियों को किया सचेत देखें वीडियो

ग्वालियर / ग्वालियर शहर में पिछले 24 घंटे से बिना रुके हो रही झमाझम बरसात ने शहर के तमाम रिहायशी इलाकों सहित सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं ,तमाम घरों में पानी भर गया।  उधर बरसात के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था न होने से नगरनिगम के नाकारापन  की पोल खुल गई है।

ग्वालियर के प्रति जहां नगरनिगम का निकम्मापन उजागर हुआ है वहीं दूसरी ओर शहर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने फोन पर बात करके इति श्री कर ली ।

इन स्थानों पर हुआ जल भराव

राठौर चौक वार्ड 15, वार्ड 30 सिटी सेंटर, फूलबाग चौराहा, हजीरा चौराहा, सागरताल मस्तान बाबा के सामने, सब्जी मंडी हजीरा, कुम्हरपुरा वर्ड 28, बाल भवन के पास, स्टेशन बजरिया डीबी मॉल के सामने, जच्चा खाना राठौर चौक, गोले का मंदिर चौराहा, 7 नम्बर चौराहा, बंसत विहार कॉलोनी, शिवनगर मुरार, शील नगर, जाग्रति नगर गोयल वाटिका के पास, रॉक्सीपुल के नीचे, लक्कड खाना, आदित्यपुरम, संतोष वाटिका के पास वार्ड 49, सदाशिव नगर पुरानी छावनी, पिंटो पार्क सब्जी मंडी के पीछे, तरूण विहार कॉलोनी, बेटी बचाओ चौराहा गुडी गुडा का नाका, सुरेश नगर, मोहन नगर, ठाटीपुर, मेला रेसकोर्स रोड, संचिन तेंदुलकर मार्ग, विवेकानंद चौराहा सहित अन्य कई स्थानों से जल भराव की सूचना लगातार मिल रही है।

निगमायुक्त ने माना शहर भर में बारिश से हुआ जलभराव,

नगरनिगम आयुक्त अमन वैष्णव ने शहर में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति की पुष्टि की है।  इस बारे में उनसे शब्दशक्ति न्यूज ने चर्चा की तो निगमायुक्त ने स्वीकार किया कि शहर के तमाम स्थानों से जलभराव की सूचना उन्हे मिली हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए फायर बिग्रेड सहित स्वास्थ्य अमले को भी लगातार मौके पर भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जलभराव के स्थानों से पंप के द्वारा पानी निकाला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बारिश के कारण शहर की सड़कों कॉलोनी इत्यादि में जल भराव की सूचना मिलने पर नगर निगम का अमला तत्काल मौके पर पहुंच कर जल निकासी की कार्रवाई कर रहा है।

श्री वैष्णव ने कहा कि उन्होंने शहर में 24 घंटे से लगातार हो रही अत्याधिक वर्षा के कारण शहर के कुछ क्षेत्रों में जल भराव की सूचना मिलने पर नगर निगम के फायर ब्रिगेड अमले ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की

फोन पर दिशा निर्देश देकर इति श्री  कर ली प्रभारी मंत्री  सिलावट ने

ऐसे समय में जब पिछले 24 घंटे से शहर में लगातार बरसात जारी है और जल निकासी न होने से सरकारी अमले का नाकारापन  सामने आ चुका है दर्जनों स्थानों पर पानी भरा हुआ है तब इस परेशानी के माहोल में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने केवल फोन पर बात करके अपने कार्य की इति श्री कर ली उन्होंने बाकायदा शाम को जनसंपर्क विभाग से प्रेस विज्ञप्ति जारी कराकर बताया कि ग्वालियर जिले में लगातार हो रही बरसात को ध्यान में रखकर वे  वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में है। उन्होंने बुधवार को संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव से फोन से चर्चा कर अधिक वर्षा से जिले में निर्मित हुई वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी उन्होंने इस संबंध में चर्चा की। श्री सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि अतिवृष्टि को ध्यान में रखकर पूरा एहतियात बरतें। व्यवस्थायें ऐसी रहें, जिससे बाढ़ या अधिक जलभराव की स्थिति बनने पर जरूरतमंदों तक तत्काल मदद पहुँच जाए।

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय होकर काम करे। साथ ही एसडीआरएफ सहित गोताखोरों के दलों को संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचने के लिए मुस्तैद रखें। उन्होंने एहतियात बतौर राहत व बचाव कार्य दल गठित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के लिये पहले से ही ऊँचे स्थान पर भवन चिन्हित कर लें।

 बाढ़ नियंत्रण कक्ष तो किया स्थापित लेकिन नहीं उठे फोन

 

शहर की किसी बस्ती में जलभराव की स्थिति होने पर नगर निगम द्वाराबनाए गए बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन नंबर तो जारी कर दिए गए लेकिन दिनभर लोग फोन नहीं उठाए जाने की शिकायत करते देखे गए। शब्दशक्ति न्यूज ने जब इस बात से निगमायुक्त को अवगत कराया तो उन्होंने सच्चाई पता करके बताया कि कंट्रोल रूम की लाइट खराब होने के कारण समस्या आई थी उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब कंट्रोल रूम को सख्त निर्देश दिए गए हैं और जरूरत पड़ी तो और लोग भी इस कार्य में बढ़ाए जाएंगे।

बाढ नियंत्रण कक्ष के  प्रभारी और उनके नंबर

सहायक यंत्री श्री राजू गोयल मो. 9406915804 प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, प्र. सहायक यंत्री श्री वेद प्रकाश निरंजन मो. 7693800318 दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं कर संग्रहक श्री चिम्मल कटारे मो. 6266493480 रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही अधिकारी-कर्मचारी प्रति दिवस जल भराव, आपदा से संबंधित आने वाली शिकायतों को विधिवत रजिस्टर पर अंकित करेंगे एवं अंकित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को प्रेषित करेंगे। इस प्रकार बाढ़ नियंत्रण कक्ष में प्राप्त समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।।

कलेक्टर ने शहरवासियों से ये की अपील

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की निचली बस्तियों के निवासियों से अपील की है कि यदि कहीं पानी भरने की स्थिति हो तो जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित शासकीय भवनों में आश्रय लें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments