ग्वालियर /मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर हुए बवाल के बाद अब उनकी प्रतिमा की सुरक्षा में 30 पुलिस जवान व एक थाना प्रभारी 24 घंटे तैनात रहेगा। वज्र वाहन भी तैनात किया गया है। कारण है कि सैकड़ों साल बाद सम्राट की जाति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुर्जर और राजपूत क्षत्रिय दोनों सम्राट पर अपना-अपना दावा जता रहे हैं। शनिवार रात कोर्ट के आदेश पर जब पुलिस और प्रशासन की टीम सम्राट की प्रतिमा पर लगी शिला पटि्टका को ढंकने पहुंची, तो गुर्जर समुदाय ने उपद्रव मचा दिया। इन्हें काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले तक दागे गए।
रविवार सुबह फिर उपद्रव की आशंका थी। इस पर 400 से ज्यादा जवान अफसरों ने प्रतिमा स्थल और उसके आसपास के इलाके को घेर लिया था। चिरवाई नाका का पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने समाज के लोगों से बात कर शांति बनाए रखने की मांग की है।