Homeदेशबस कंडक्टर पर हमले करने वाले का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने माफिया...

बस कंडक्टर पर हमले करने वाले का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने माफिया अतीक का है बड़ा फैन

प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में प्रयागराज प्रयागराज में इंजीनियरिंग के एक छात्र द्वारा बीते रोज  बस कंडक्टर पर बेरहमी से चापड़ से कई वार किए, जिससे कंडक्टर गंभीर रुप से घायल हो गया था. वहीं इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हुए जानलेवा हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है. आरोपी छात्र लारेब हाशमी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से प्रेरित था. आरोपी छात्र खादिम हुसैन रिजवी के भाषणों को देखता और सुनता था.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले लारेब हाशमी ने पुलिस हिरासत में कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है किवो पूर्वांचल के बाहुबली माफिया अतीक अहमद का बहुत बड़ा फैन है. उसकी तरह नाम कमाना चाहता है. दबंग और बड़ा आदमी बनना चाहता है. यही वजह है कि उसने अतीक की तरह अपने सिर पर सफेद साफा बांधना शुरू कर दिया था. उसकी हत्या के बाद उसे बहुत दुख हुआ था. इतना ही नहीं पुलिस हिरासत में लारेब बहुत बेबाकी से अपने जबाव दे रहा था. उसने यहां तक कहा कि उसे पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है. उसने अपना बदला पूरा कर लिया है. अब वो सुकून से सो सकेगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उससे जब पूछा गया कि उसने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हमला क्यों किया था? इस पर लारेब ने कहा, ”उसने मेरे दोस्तों के सामने मेरी बेइज्जती की थी. उसने कहा कि तुम्हारे जैसे बहुत दाढी वाले देखे हैं. ये बात मुझे बहुत बुरी लगी. इसलिए मैंने उसे सबक सिखाने के लिए उस पर हमला कर दिया. मैंने घटना का वीडियो इसलिए बनाया ताकि इसके बारे में लोगों को पता चल सके.” इसके बाद पुलिस ने पूछा कि वारदात को अंजाम देते वक्त उसे डर नहीं लगा था? इस पर उसने कहा, ”हमने बहुत डर कर रह लिया. इसलिए ये काफिर कुछ भी बोल देते हैं. हमारे साथ जुल्म करते हैं. मेरा बदला पूरा हुआ. अब मैं सुकून के साथ सो सकूंगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments