यह आर्थिक लाभ हासिल करने के लिए युवाओं को एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करनी होगी
महाराष्ट्र सरकार अब 12वीं पास कर चुके, डिप्लोमा कर रहे और ग्रेजुएशन में पढ़ रहे छात्रों को हर महीने 6 हज़ार, 8 हज़ार और 10 हज़ार रुपयों का भुगतान करेगी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक एक्स पोस्ट में इसका एलान करते हुए लिखा “बच्चों के लिए मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना’ शुरू की जाएगी और इसके माध्यम से 12वीं तक पढ़ने पर 6000, डिप्लोमा करने पर 8000 और डिग्री होने पर 10,000 रुपये वजीफे के तौर पर दिए जाएंगे.”
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी की आधिकारिक महापूजा के लिए पंढरपुर पहुंचे थे. इस मौके पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने युवाओं के लिए इस योजना की घोषणा की.
हालांकि यह आर्थिक लाभ हासिल करने के लिए युवाओं को एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करनी होगी
एकनाथ शिंदे ने एलान करते हुए कहा, ”युवक एक साल तक किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप करेगा, जिसके बाद उसे वहां काम का अनुभव मिलेगा और उस अनुभव के आधार पर उसे नौकरी भी मिल जाएगी. इस अप्रेंटिसशिप का भुगतान सरकार करेगी.”