Homeप्रमुख खबरेंबांग्लादेश टीम का विरोध : क्या ग्वालियर में भी दोहराई जाएगी कानपुर...

बांग्लादेश टीम का विरोध : क्या ग्वालियर में भी दोहराई जाएगी कानपुर की कहानी ?

ग्वालियर /क्या ग्वालियर में दोहराई जाएगी कानपुर वाली कहानी ? यह सवाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम  के खिलाफ कानपुर में 27 अक्टूबर  से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखकर उठ रहा है।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 280 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपना कारवां आगे बढ़ाया। दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर बांग्लादेशी टीम का जमकर विरोध हो रहा है। क्या है वजह आइए जानते हैं।

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले बवाल

दरअसल कुछ दिन पहले बांग्लादेश से हिंदुओं पर अत्याचार की खबर सामने आई थी। जिसके बाद भारत में कई जगहों पर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किए गए थे।  27 सितंबर को कानपुर स्टेडियम के बाहर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सदस्य बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच का विरोध कर रहे थे। मैदान के गेट नंबर 10 B के सामने भारी संख्या में लोग ट्रैफिक रोककर सड़क पर हवन भी कर रहे थे, जिसकी वजह से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हिंदू महासभा के 20 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज भी कर दी गई है। कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने पर्याप्त पुलिस बल की मांग भी की है। चूंकि कानपुर में जो हिंदू महासभा बांग्लादेश का  विरोध कर उग्र हो रही है उसी हिन्दू महासभा की ग्वालियर इकाई ग्वालियर में टी20 मैच की घोषणा के पहले ही दिन से विरोध का बिगुल फूंक चुकी है।

कानपुर के अलावा ग्वालियर में भी हिंदू महासभा के लोगों ने विरोध किया है। दरअसल भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज के बाद 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी, 6 अक्तूबर को टी-20 मैच ग्वालियर में खेला जाना है। हिंदू महासभा ने भारत- बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध किया है और 6 अक्टूबर को ग्वालियर बंद होने का ऐलान भी किया है। इतना ही नहीं हिंदू महासभा ने बांग्लादेश के ग्वालियर आगमन वाले दिन 2 अक्टूबर  को  ग्वालियर में काला दिवस मनाने की घोषणा की है। इसके अलावा यह भी घोषणा की है कि बांग्लादेश टीम  द्वारा 3 अक्टूबर से स्टेडियम में रिर्हसल पर  आगमन के पूर्व संध्या को ही  हिंदू महासभा के अनेकों कार्यकर्ता हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज के नेतृत्व में हिंदू महासभा भवन दौलतगंज से नए स्टेडियम पर प्रदर्शन करने के लिए रवाना होंगे। स्टेडियम पर प्रदर्शन कर बांग्लादेश भारत मैच का विरोध करेंगे। हिन्दू महासभा पहले ही  6 अक्टूबर को दोपहर  एक बजे तक ” लश्कर बंद ” की घोषणा भी कर चुकी है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments