Homeदेशबाबरी विध्वंस : 30 को आएगा 28 वर्षों से लंबित फैसला, सभी...

बाबरी विध्वंस : 30 को आएगा 28 वर्षों से लंबित फैसला, सभी आरोपितों को किया गया लखनऊ तलब

श्री पवैया 29 को ग्वालियर से लखनऊ प्रस्थान करेंगे

ग्वालियर, 27 सितंबर। प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षामंत्री व बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया अयोध्या प्रकरण का फेसला सुनने 29 सितम्बर को सुबह ग्वालियर से लखनऊ प्रस्थान करेंगे , उन्हें 30 सितम्बर को  विशेष अदालत में हाजिर रहने के लिए कहा गया है ।
6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या में बाबरी ढाँचा ध्वंस का प्रकरण लखनऊ स्थित ब्ठप् की विशेष अदालत में 28 सालों से लम्बित चिरप्रतीक्षित फेसले की तारीख को 30 सितम्बर मुकर्रर की गयी है तथा देश के सभी आरोपित प्रमुख संत व दिग्गज नेताओ को लखनऊ तलब किया गया है । म. प्र. से दो प्रमुख नेता उमा भारती व जय भान सिंह पवैया शामिल हैं
श्री पवैया दिसंबर 93 में आडवाणी, जोशी , कल्याण सिंह के साथ 13 दिनो तक उ. प्र. की माताटीला व चुनार में बंदी रहे थे । वे 29 को सुबह 10 बजे सेवापथ से प्रस्थान करेंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments