ग्वालियर /जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के बाद पहली बार ग्वालियर आए और सर्व प्रथम अचलेश्वर मंदिर पहुँचे उन्होंने सपत्नीक अचलेश्वर महादेव का अभिषेक किया जब वो ग्वालियर में एडवोकेट थे तब से अब तक उन्होंने प्रतिवर्ष एवं हर नियुक्ति पर अचलेश्वर महादेव पर अभिषेक किया।अचलेश्वर महादेव पर अटूट आस्था रखने वाले सभी धर्मों को सम्मान देने वाले जस्टिस माहेश्वरी एवं उनके परिवार की अचलनाथ में आस्था को पूरा शहर भलीभांति परचित है। उनके साथ न्यास के पूर्व सचिव राजीव चड्ढा, पूर्व सूचना सचिव महेन्द्र भदकारिया,अनिल पुनियानी आदि न्यास के श्रद्धालुओं ने अभिषेक का आनंद लिया।आचार्य गगन जी एवं आचार्य गौरव जी द्वारा रुद्राभिषेक कराया गया। पूरे शहर में उनके ग्वालियर प्रथम आगमन पर हर्षोल्लास का माहौल है। सर्वोच्च न्यायालय में पहुँचने वाले जस्टिस में ग्वालियर की ये तीसरी उपलब्धि है। ग्वालियर और जोरा के लिए ये गौरव का विषय है यहा की माटी के सपूत सुप्रीम कोर्ट में पहुँचे है।
बाबा अचलनाथ के द्वार पहुंचे जस्टिस माहेश्वरी सपत्नीक किया अभिषेक
RELATED ARTICLES