Homeप्रमुख खबरेंबाबूलाल गौर ने फिर दिया अपने पार्टी नेताओं को तनाव दिग्विजय के...

बाबूलाल गौर ने फिर दिया अपने पार्टी नेताओं को तनाव दिग्विजय के लड़के जयवर्धन के साथ साजा किया मंच

जब से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर अपनी पार्टी के नेताओं को तनाव देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं आज वे भोपाल में आयोजित एक सरकारी आयोजन में दिग्विजय सिंह के लड़के और  प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह के साथ मंच साजा करते नजर आए उनके साथ उनकी बहू कृष्णा गौर भी साथ थीं इस कार्यक्रम में जयवर्द्धनसिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के जमकर गुणगान भी किये।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने वार्ड 67 में सोनागिरि से रजत नगर होते हुए अयोध्या बायपास तक बनने वाली फोर लेन मास्टर प्लान सड़क का भूमि-पूजन किया। सड़क 5 करोड़ 25 लाख की लागत से बनाई जायेगी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि सड़क को स्मार्ट सड़क बनाने के साथ ही वार्ड की पानी, सड़क और सीवेज की समस्याओं को भी जल्द दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर के कर्म और उनकी कार्यशैली से अधिक से अधिक सीखेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी। श्री सिंह कहा कि किसी भी समस्या के निराकरण के लिये हमारे घर और कार्यालय के दरवाजे हमेशा खुले हैं।

युवा स्वाभिमान योजना

श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश में युवा स्वाभिमान योजना लागू की जा रही है। योजना में 21 से 30 वर्ष की उम्र के शहरी युवाओं को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाएँ प्राथमिकता से विकसित की जायेंगी।

 

पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा कि यह कार्यक्रम जनता का है। उन्होंने कहा कि शहर में मेट्रो ट्रेन जल्द शुरू होनी चाहिए। श्री गौर ने कहा कि नगरों में लगभग ढाई करोड़ लोग निवास करते हैं, इनकी सुख-सुविधाओं की जिम्मेदारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग की है। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। पूर्व सांसद श्री संदीप दीक्षित और पूर्व अध्यक्ष नगरपालिक निगम भोपाल श्री कैलाश मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किये। पार्षद श्री गिरीश शर्मा ने वार्ड की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments