ग्वालियर 26 सितम्बर l सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकाशवाणी पर “मन की बात” का प्रसारण निंबाजी खो में रहने वाले श्री श्रीचंद बाल्मीकि के घर में बैठकर सुनी l उन्होंने मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद श्रीचंद बाल्मीक के परिवार के लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना l वही बाल्मीक परिवार के सदस्य सांसद शेजवलकर को अपने परिवार बीच में पाकर बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे l इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी विशेष रूप से उपस्थित थे l
भाजपा कार्यकर्ता के घर व्यक्त की शोक संवेदना
ग्वालियर 26 सितंबर l भाजपा सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने वार्ड क्रमांक 37 के निंबाजी को में भाजपा कार्यकर्ता श्री रणवीर परिहार के घर पहुंच कर पुत्र की अकाल मृत्यु पर शोक व्यक्त किया l उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता रणवीर को गले लगा कर सांत्वना और ढांढस दिलाया l श्री धर्मवीर परिहार के पुत्र की मृत्यु सांप के डसने के कारण हुई थी l सांसद शेजवलकर ने शासन से मिलने वाली सहायता राशि दिलाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को मोबाइल पर दिशा निर्देश दिए l शोक संवेदना व्यक्त करने बालों में भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी पूर्व पार्षद मुकेश परिहार, सतीस साहू सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है