Homeउत्तरप्रदेशबाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समेत 228 के नामांकन...

बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समेत 228 के नामांकन पत्र रद्द

गाजीपुर की मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी एवं बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी समेत 228 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। इनमें जौनपुर की सदर सीट से सपा प्रत्याशी तेजबहादुर मौर्या भी शामिल हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद बनारस समेत पूर्वांचल की नौ जिलों की 54 सीटों पर अब 651 प्रत्याशी बचे हैं। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है। उसके बाद प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या सामने आएगी। 21 फरवरी को ही चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

जांच में मिली विभिन्न खामियों के आधार पर बनारस में सर्वाधिक 69 जबकि जौनपुर में 40 आजमगढ़ में 16 और गाजीपुर में 12 पर्चे निरस्त हुए हैं। 10 फरवरी से 17 फरवरी तक चले नामांकन में कुल 879 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। अधिकृत रूप से 21 फरवरी को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की वास्तविक संख्या सामने आएगी। हालांकि शुक्रवार की संख्या 651 में बहुत अंतर आने की संभावना नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments