मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने वाली भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी शीघ्र जारी किए जाने की चर्चा है हालांकि अभी पार्टी हाई कमान ने अथवा चुनाव प्रबंधन समिति ने विधिवत रूप से इसकी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दूसरी सूची से जुड़े नाम पर गहन मंथन किया है, जैसी की जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पार्टी ने दूसरी सूची में 64 से अधिक प्रत्याशियों के नाम की चयन कर लिया है। कुछ विधानसभा ऐसी भी है जहां पार्टी ने दो से अधिक प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया है सूत्रों का कहना है कि अब यह सूची हरी झंडी के लिए दिल्ली जाएगी और उसके बाद ही इसके विधिवत घोषित होने की संभावना है। उधर जैसे ही मीडिया को इस बात की भनक लगी कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों के नाम की सूची पर मंथन पूर्ण कर लिया है वैसे ही संभावित प्रत्याशियों के नामों के प्रयास लगाए जाने लगे हैं देर शाम तक मीडिया में संभावित सूची से जुड़े नाम भी प्रकाशित किए गए
अभी जारी नहीं की गई है कोई सूची
इस बारे में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से जब shabd shakti news ने मध्यप्रदेश भाजपा की दूसरी सूची के बारे में सवाल किया तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि इसपर मंथन तो जारी है लेकिन सूची कब प्रकाशित होगी इस पर उनका कहना था कि संभवतः जन आशीर्वाद यात्रा के बाद ही इसके जारी किए जाने की संभावना है श्री अग्रवाल ने कहा मीडिया में जो सूची चल रहीं हैं वे केवल कयास मात्र हैं अभी पार्टी ने विधिवत कोई सूची जारी नहीं की है।
विभिन्न मीडिया में जो संभावित सूची चल रही है उसके मुताबिक उसमें पार्टी से जुड़े कई बड़े नाम शामिल बताए जा रहे हैं। shabd shakti news एक बार पुनः स्पष्ट कर देना चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने अधिकृत रूप से अभी कोई भी दूसरी सूची जारी नहीं की है जो सूची यहां प्रकाशित की जा रही है वह केवल मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर संभावित नाम है।
ये हो सकते हैं बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
- दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया
- छिंदवाड़ा से बंटी साहू
- शाजापुर से अरुण भीमावत
- बिजावर से राजेश शुक्ला
- निवास से राम प्यारे कुलस्ते
- लखनादौन से विजय कुमार उइके
- कटंगी से बोध सिंह भगत पूर्व सांसद
- बड़नगर से मुकेश पंड्या
- डबरा से इमरती देवी
- राघोगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी बना
- राजनगर से अरविंद पटेरिया
- बैतूल से हेमंत खंडेलवाल
- बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस
- नागदा से दिलीप सिंह शेखावत
इन सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल
- जुन्नारदेव (अजजा)-आशीष ठाकुर ,नथन शाह कवरेती के नाम का पैनल
- अमरवाड़ा (अजजा)- उत्तम ठाकुर और कामनी शाह के नाम पैनल
- परासिया (अजा) – ताराचंद बावरिया, ज्योति डहेरिया के नाम का पैनल
- जबलपुर पश्चिम-अभिलाष पांडे और प्रभात साहू के नाम का पैनल
- जबलपुर उत्तर- धीरज पटेरिया और पूर्व मंत्री शरद जैन के बेटे रोहित के नाम का पैनल
- घोड़ाडोंगरी- मंगल सिंह और गंगाबाई उइके के नाम का पैनल
- देवरी-बृजबिहारी पटेरिया, लक्ष्मण सिंह लोधी के नाम का पैनल
- सतना-शंकर लाल तिवारी, रत्नाकार चतुर्वेदी शिवा, लक्ष्मी यादव के नाम का पैनल
- रैगांव (अजा)- प्रतिमा बागरी, रानी बागरी , पुष्पराज बागरी के नाम का पैनल
- सिहावल-रीति पाठक, विश्वामित्र पाठक के नाम का पैनल
- कोतमा-लवकुश शुक्ला और उमा सोनी के नाम का पैनल
- तेंदूखेड़ा -विश्वनाथ प्रताप सिंह, राव उदय प्रताप सिंह के नाम का पैनल
- गाडरवारा-गौतम पटेल, साधना स्थापक के नाम का पैनल
- खिलचीपुर – हजारीलाल दांगी, दिनेश पुरोहित के नाम का पैनल
- आलोट-रमेश मालवीय और जितेंद्र गेहलोत के नाम का पैनल
- सेंधवा-पूर्व मंत्री अंतर् सिंह आर्य के बेटे विकास आर्य और डॉक्टर रेहलस सेनानी के नाम का पैनल
- राजपुर (अजजा) – अंतर् पटेल , सुभाष पटेल पूर्व संसद के नाम का पैनल
- करैरा से जसवंत जाटव और रमेश खटीक के नाम का पैनल
- दिमनी-गिर्राज दंडोतिया, शिवमंगल सिंह तोमर के नाम का पैनल
- ग्वालियर दक्षिण-नारायण सिंह कुशवाह और अनूप मिश्रा के नाम का पैनल
इन सीटों पर तीन नामों के पैनल
- राजगढ़ – अमर सिंह यादव, प्रताप सिंह मंडलोई और हरिचरण तिवारी के नाम का पैनल
- आगर (अजा) – ओम मालवीय, मधु गेहलोत, गोपाल परमार के नाम का पैनल
- सैलाना – गुमान सिंह डामोर , नारायण मेडा , संगीता चेरल के नाम का पैनल
- श्योपुर-दुर्गालाल विजय, महावीर सिंह सिसोदिया , ब्रजराज सिंह के नाम का पैनल
- मुरैना-रघुराज सिंह कंषाना, रुस्तम सिंह, राकेश रुस्तम सिंह के नाम का पैनल
- पानसेमल (अजजा)-दीवान सिंह पटेल, श्याम बर्डे और विकास डाबर के नाम का पैनल
इन सीटों पर 3 से भी ज्यादा दावेदारों के पैनल हैं
खरगोन जिले की भीकनगांव (अजजा) और भगवानपुरा (अजजा), झाबुआ जिले की थांदला (अजजा), धार जिले की सरदारपुर (अजजा), गंधवानी और मनावर (अजजा) इंदौर जिले की देपालपुर और इंदौर-एक।