केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई मध्यप्रदेश राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने 29 की 29 सीटें जितवाकर देने वाले मध्यप्रदेश के किसी भी नेता को महत्त्व न देते हुए केरल के बीजेपी नेता और वर्तमान मोदी सरकार में राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित करके सबको चौंका दिया है।
मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. केरल के एट्टुमानूर से आने वाले जॉर्ज कुरियन मोदी सरकार में राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. जॉर्ज कुरियन भारतीय जनता पार्टी के लंबे समय से सदस्य हैं.
कौन हैं जॉर्ज कुरियन ?
जॉर्ज कुरियन केरल से आते हैं. जॉर्ज कुरियन का जन्म केरल के एट्टुमानूर के नम्बियाकुलम में हुआ था. उनकी शिक्षा कोट्टायम जिले में हुई. वह सीरो-मलाबार कैथोलिक चर्च के सदस्य हैं. जॉर्ज कुरियन ने कानून में स्नातक (LLB) और मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकालत भी करते हैं. वर्तमान में वह मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. 9 जून 2024 को उन्होंने NDA सरकार में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. जॉर्ज कुरियन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक लंबे समय से सदस्य हैं और 1980 में पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं.
बता दें कि वो पहले उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष और रेल राज्य मंत्री ओ. राजगोपाल के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में सेवा दी है. राजनीतिक जीवन में, जॉर्ज कुरियन ने बीजेपी के विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जैसे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य. वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष बनने वाले पहले मलयाली हैं.