Homeदेशबुआ बबुआ के गठबंधन पर मुलायम नाराज कहा सपा को अकेले लड़ना...

बुआ बबुआ के गठबंधन पर मुलायम नाराज कहा सपा को अकेले लड़ना चाहिए चुनाव

लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही यूपी में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को सपा मुख्यालय पहुंचे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गठबंधन पर सवाल उठाए।

उन्होंने पूछा कि सपा-बसपा में आखिर किस आधार पर 37-38 सीटें बांटी गई हैं। सपा की हैसियत ज्यादा है। अगर पार्टी अकेले चुनाव लड़ती तो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती।

मुलायम ने कहा कि अब पार्टी में उम्मीदवारों को कमजोर किया जा रहा है। पार्टी में महिलाओं की संख्या कम हो रही है जो कि चिंता की बात है।

मुलायम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सबकुछ छोड़कर चुनाव में जुट जाइये। जीत कर ही दम लीजिए।

आपको बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन का औपचारिक एलान 12 जनवरी को किया गया था जिसमें तय हुआ था कि प्रदेश की 80 सीटों में से दोनों पार्टियां 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments