Homeमध्यप्रदेशबेरोजगारी का दंश : इंजीनियर ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या की कोशिश...

बेरोजगारी का दंश : इंजीनियर ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या की कोशिश दो की मौत दो गम्भीर

कर्ज के कारण किसानों के बाद बेरोजगारी के कारण आम नागरिकों की आत्महत्या के मामले मध्य प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने पूरे परिवार सहित जहर खा लिया राजधानी भोपाल में एक इंजीनियर ने पूरे परिवार सहित आत्महत्या की कोशिश की। क्योंकि लॉकडाउन के बाद से वह लगातार बेरोजगार चल रहा था। पति-पत्नी ने जहर खाया जबकि 16 वर्षीय बेटे और 14 वर्षीय बेटी का गला ब्लेड से कटा हुआ है।

मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में आने वाले सहारा स्टेट का है। परिवार में कुल 4 सदस्य थे। सभी ने एक साथ आत्महत्या की कोशिश की। इनमें से पिता और बेटी की मृत्यु हो गई है जबकि मां और बेटा की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक दस्तावेज की कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉक्टरों की कोशिश है कि मां और बेटे को बचा लिया जाए।
लॉकडाउन ने सब की कमर तोड़ कर रख दी थी। बड़े-बड़े कारोबारी सरकार से मदद मांगने के लिए आए। सरकार ने उनके लिए काफी कुछ किया। गरीबों को निशुल्क भोजन एवं राशन दिया परंतु मिडिल क्लास को छोड़ दिया। एक ऐसा व्यक्ति जो लॉकडाउन से पहले तक सरकार को इनकम टैक्स दिया करता था, लॉकडाउन के बाद बेरोजगार हो गया। ऐसे व्यक्तियों के लिए सरकार के पास कोई इच्छाशक्ति और योजना नहीं थी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments