Homeग्वालियर अंचलबेलगाम हुए सब्जियों के दाम आलू, टमाटर, प्याज, अदरक, धनिया, मिर्ची दो...

बेलगाम हुए सब्जियों के दाम आलू, टमाटर, प्याज, अदरक, धनिया, मिर्ची दो गुना से भी ज्यादा महंगी

बरसात का मौसम शुरू होते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में लोगों की जेब पर बोझ भी बढ़ गया है। आलू-टमाटर से लहसुन और प्याज तक सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 15 दिनों में कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए है। 30 से 35 रुपये प्रति किलो में बिकने वाले टमाटर 80 से 100  में मिल रहा है। सामान्यतः हर सब्जी में उपयोग आने वाले सब्जी का राजा आलू के रेट भी बढ़ते ही जा रहे हैं इसके दाम 40 से 50 तक जा पहुंचे हैं। यही हाल प्याज ,लहसुन,अदरक,धनिया, मिर्ची के दामों के भी हैं । नीबू 125 से 150 रुपए तक बिक। रहा है।

वहीं, लौकी व तोरी के दाम भी डबल से अधिक हो गए हैं। , अरबी, भिंडी, शिमला मिर्च, करेला, कद्दू और  के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। मंडी हो या खुदरा बाजार हर जगह सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सब्जी विक्रेता व किसान दीपक कुशवाह का कहना है कि बरसात के कारण खेतों में पानी भरने से सब्जियों की फसल नष्ट भी हो गई है। इस कारण दाम बढ़ रहे हैं।

ग्वालियर के सब्जी विक्रेता रामशरण पाल  ने बताया कि सब्जी की कम पैदावार होने के साथ भीषण गर्मी में सब्जी की बेल नष्ट हो गईं। इस कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है।

सब्जी विक्रेता राधेश्याम का कहना है कि मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई है। जिस कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।  सब्जी विक्रेता वाशिद खान  व आड़तिया रमेश कुशवाह का कहना है कि सब्जी की पैदावार इस बार कम रही। बारिश होने से कुछ सब्जियां खराब हो गईं।

इस तरह बढ़े सब्जियों के दाम

सब्जी

पहले दाम

वर्तमान दाम

टमाटर

25-30

80-100

आलू

30

45-50

हरी मिर्च

60

80-100

अरबी

60

80

भिंडी

25

50

तोरी

20

40

लौकी

20

40

शिमला मिर्च

50-60

100

करेला

60

80

लहसुन

120

200

प्यास

20-25

60

नोटः सभी सब्जियों के दाम प्रति किलो के हिसाब से लिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments