Homeग्वालियर अंचलब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु 14तक होंगे पंजीयन

ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु 14तक होंगे पंजीयन

ब्राह्मण परिचय सम्मेलन की बैठक में सभी कार्यक्रम घोषित तय

ग्वालियर / 25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से, चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन
श्रद्वैय श्री आनंद नारायण गौड एवम
श्रद्धेय श्रीमती मधु भारद्वाज सभागार
श्री अचलेश्वर रोड, लश्कर पर
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर निशुल्क 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इसी तारतम्य में ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति सन् 1998,एवं सकल ब्राह्मण महासमिति, के पदाधिकारियों की बैठक तीरथ मिश्रा के निवास बालाजी धाम लोहिया बाजार  लश्कर पर महिला अध्यक्षा श्रीमती वीना भारद्वाज की अध्यक्षता मे सम्पन हुई।

बैठक में 12 वे निशुल्क ब्राह्मण परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर का संरक्षक मंडल बनाने का संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज को अधिकार दिया गया।  यह भी तय किया गया कि ब्रह्म स्वर्ण लक्ष्मी सम्मान के लिए 21वर्ष से अधिक की ब्राह्मण बालिकाऐं निशुल्क पंजीयन 14 तक करा सकेंगी।

तय किया गया कि 16 दिसंबर को सांयकाल ठीक 4,00 बजे, सनातन धर्म मंदिर पर 12 वा निशुल्क ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन की ” शुभ लग्न स्मारिका ” का अनावरण समारोह नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा महामंडलेश्वरों महंतों के सानिध्य में किया जाएगा। संगीतमयी सत्यनारायण कथा एवं मिलन समारोह होगा।

17 दिसंबर को सुबह 10 बजे , कैंसर पहाडिया, हनुमान मंदिर पर श्रीराम विवाह के उपलक्ष्य में 12वा निशुल्क ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता के लिए सकल ब्राह्मण युवा मिलन समारोह होगा। जिसमे भगवान श्री शिवजी का अभिषेक, सुंदरकांड पाठ कर युवाओं में सनातन संस्कृति के विचार व्यक्त कर भोजन प्रसादी रखी है ।

22 दिसम्बर को सायंकाल 5 -15 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन पर 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का भूमि पूजन किया जाएगा।

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती समारोह के अंतर्गत सिन्धी कॉलोनी में दिनांक 23 दिसम्बर को श्रद्धेय अटल जी के बंशज श्रीमती कांता जी, दीपक बाजपेयी, अनूप -शोभा मिश्रा  को ” अटल रत्न ” से सम्मानित किया जाएगा।
24 दिसम्बर को सायंकाल ठीक 5 बजे
पैतृक निवास – कमल सिंह के बाग,
शिन्दे की छावनी पर देशी घी के 100 दीपक जलाएंगे
25 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से,
चेम्बर ऑफ कॉमर्स भवन,
श्रद्वैय श्री आनंद नारायण गौड सभागार,
श्रद्धेय श्रीमती मधु भारद्वाज सभागार,
श्री अचलेश्वर रोड, लश्कर पर
भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी जयंती एवं भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर
निशुल्क 12 वा सकल ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन, होगा। तथा मध्यप्रदेश के सभी नव निर्वाचित विधायकों का तथा
साथ ही अन्य राज्यों से आए वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान होगा।ब्रह्म स्वर्ण लक्ष्मी सम्मान से बालिकाऐं सम्मानित होगी

बैठक में संयुक्त अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, रवींद्र नाथ नायक, युवा अध्यक्ष सिद्धांशु भारद्वाज, मनोज त्रिपाठी, शैलेन्द्र दीक्षित, हर्ष बर्धन शर्मा ,तीरथ मिश्रा, स्वागत मंत्री रामप्रकाश शर्मा, संयुक्त महामंत्री हेमंत एडिशन शर्मा, संयोजक डा मुन्नालाल शर्मा रामनारायण मिश्रा,रवि चतुर्वेदी, नरेंद्र शर्मा बांबी, दीपक शर्मा, राजू पंडित, महिला महामंत्री सुधा दीक्षित, शशि व्यास, आशा त्रिपाठी अन्जू दीक्षित, रेखा चतुर्वेदी, रेनू शर्मा, आकांक्षा दीक्षित, शिवानी व्यास, आदि उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments